आगरा: बिजली घर चौराहे के पास जलकल की मुख्य पाइपलाइन का पिलर क्रैक, मरम्मत के निर्देश जारी

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
आगरा: बिजली घर चौराहे के पास जलकल की मुख्य पाइपलाइन का पिलर क्रैक, मरम्मत के निर्देश जारी

आगरा: शहर में चल रहे विकास कार्यों के बीच एक महत्वपूर्ण समस्या सामने आई है। बिजली घर चौराहे के पास नाले के डायवर्जन के दौरान जलकल विभाग की मुख्य पाइपलाइन का एक पिलर क्षतिग्रस्त (क्रैक) हो गया है। इस पिलर के क्रैक होने से पानी के तेज बहाव के कारण इसके गिरने और पाइपलाइन को भारी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है, जिससे ताजगंज जोन की जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।

जलकल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

समस्या की गंभीरता को देखते हुए, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने आज, गुरुवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्षतिग्रस्त पिलर को हटाना संभव नहीं है क्योंकि यह 32 इंच की मुख्य पाइपलाइन को सहारा दे रहा है, जो जीवनी मंडी जलकल से निकलती है और ताजगंज जोन के जेडपीएस (जोनल पंपिंग स्टेशन) को भरती है।

See also  Agra News: खनन माफिया और पुलिस में झड़प, मारपीट की चर्चा, दो लोडेड ट्रैक्टर सीज

इंडियन बैंक का सिकंदरा, आगरा में दो दिवसीय ‘संपत्ति मेला’: NPA संपत्तियों पर विशेष अवसर!

बारिश में बढ़ सकता है खतरा

महाप्रबंधक राजपूत ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी का बहाव तेज होता है, जिससे इस क्षतिग्रस्त पिलर और पाइपलाइन को और अधिक खतरा हो सकता है। बिना पिलर के सपोर्ट के पाइपलाइन को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका सीधा असर ताजगंज जोन की जलापूर्ति पर पड़ेगा।

तत्काल मरम्मत के निर्देश

महाप्रबंधक ने प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार को निर्देशित किया है कि पिलर की मरम्मत का कार्य शुक्रवार (20 जून 2025) से ही तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिलर की मजबूती सुनिश्चित होने से पाइपलाइन सुरक्षित रहेगी और क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी।

See also  दो शातिर चोरों को पुलिस ने माल सहित दबोचा

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार और अवर अभियंता आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जलकल विभाग इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध है ताकि जनता को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।

See also  ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने उठाया कदम 
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement