फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में खुफिया विभाग हुआ सक्रिय

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

Faizan Khan
3 Min Read

प्रदीप यादव

एटा (जैथरा) । जैथरा में जन सेवा केंद्रों पर बनाए जा रहे जन्म प्रमाण पत्रों का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। नगर में हर तरफ केंद्र संचालकों के फर्जीवाडे की चर्चाएं चल रही हैं। केंद्र संचालकों के फर्जीवाड़े की खबर अग्र भारत समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद जनपद का खुफिया विभाग हरकत में आ गया। कई केंद्र संचालक अपनी दुकान बंद कर भाग निकले तो कुछ अपनी दुकान स्थानांतरण कर बचने की जुगत में है।

Also Read : कौन बना रहा है फर्जी बच्चे? सनसनीखेज खुलासा, रायबरेली के बाद अब जैथरा में जन्म प्रमाण पत्र का खेल

सूत्र बताते हैं कि हजारों की संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं । जिनका उपयोग आधार कार्ड आदि बनवाने में किया जा रहा था।एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के 100 से 1500 रुपए तक वसूल लिए जाते थे। यह पूरा सिंडिकेट कोड वर्ड के माध्यम से संचालित हो रहा था। सिंडिकेट से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अब जनपद का खुफिया विभाग मामले की तह में जाकर जांच में जुट गया है।
नगर के स्थानीय जानकारों का मानना है। कि इतने बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी होना राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देता है। प्रकरण की किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।

See also  जैथरा में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Also Read : अवैध निर्माण का महाकांड! चार मंजिला इमारतें, करोड़ों की वसूली, अधिकारियों की मिलीभगत – सब कुछ सामने आया!

बता दे रायबरेली में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का गोरख धंधा चल रहा था। एनआईए की जांच के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ और संबंधित आरोपियों को जेल भेजा गया था।

एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी

एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। निकाय, ब्लाक एवं राजस्व की संयुक्त टीमें गहराई से जांच कर रही हैं। डाकघर एवं बीआरसी से भी डाटा निकलवाकर जांच कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।

See also  आगरा में प्रदेश का पहला निर्यात सम्मेलन, 8-9 जनवरी को होगा आयोजन

Also Read : अंशुल पैथोलॉजी से दोस्ती निभा रहा स्वास्थ्य विभाग ?, तीन माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के नियम

जन्म के 21 दिन तक निशुल्क जन्म प्रमाण पत्र बनता है । 21 से 30 दिन में बनवाने पर 2 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना भरना पड़ता है। एक माह से एक वर्ष तक डीपीआरओ के अनुमोदन के बाद और एक वर्ष के बाद एसडीएम से अनुमोदन के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।

See also  Arto ने दरोगा को लिटा-लिटा कर ठोका, वीडियो वायरल... डीएम ने दिए जांच के आदेश
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment