चुनाव को देखते हुए एसएसटी टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Sumit Garg
1 Min Read

घिरोर,करहल विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। 13 नवम्बर को करहल विधानसभा उपचुनाव में मतदान होगा। एसएसटी घिरोर टीम द्वारा चौकी के नजदीक चेकिंग प्वाइंट पर गाड़ियों की संघन चैकिंग की जा रही थी तभी यूपी 83 ए डबल्यू 0279 को चेक किया गया तो उसमें विवेक जैन पुत्र सुभाष चंद्र जैन निवासी इटावा रोड सिरसागंज फिरोजाबाद जो एक लोहा व्यापारी है एसएसटी टीम द्वारा तीन लाख रूपये कैश मिला तो पुलिस टीम द्वारा उनसे पूछताछ की गई। व्यापारी विवेक जैन ने कैश लाने के बिल उपलब्ध करा दिए जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा कागजों की जांच कर कैश को मौके पर ही विवेक जैन व्यापारी को वापस कर दिया गया।

See also  वली अल्लाह के घर पर हाजिरी लगाने से होती है दिल्ली मुराद पूरी शाहीन ताज

चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामग्री एवं चुनाव में अवैध तरीके से रुपए इधर से उधर नहीं हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।

See also  आगरा में मां कामाख्या देवी की कलश यात्रा: भक्ति और उत्साह का संगम, सिर पर मंगल कलश और मुख पर माहामाई के जयकार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.