आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय वूमेंस ताइक्वांडो प्रतियोगिता बुधवार को आरसीएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज सहारा आगरा के खेल प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें 16 महाविद्यालय ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनु प्रताप सिंह डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस डॉ बी०आर० अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने गुब्बारे को हवा में उड़ा कर कर प्रतियोगिता प्रारंभ की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रेरित किया ।
आरसीएस डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर विकास भारद्वाज ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ० जयदीप शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर खेलकूद विभाग विश्वविद्यालय आगरा ने सभी विजय खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया।
आरसीएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज की प्राचार्य नीतू ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
इस मौके पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रो० अनुपम सक्सेना , चयनकर्ता डॉ० सिंधुजा चौहान, नितेश कुमार शर्मा , देवेंद्र सिंह सचिव जिला ताइक्वांडो संघ आगरा , आयोजन सचिव मनोज रावत, वरुण सिकरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।