आगरा, तौहीद खान: आगरा की छत्ता पुलिस ने वाहन चोरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दिल्ली से चुराई गई एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक मारुति ब्रेजा कार बरामद की है। यह गैंग दिल्ली से वाहन चुराकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें आगरा में बेचने की फिराक में था।
कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, छत्ता पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी खंदारी पार्क के पास एक बुलेट पर सवार दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में और गाड़ी की नंबर प्लेट की जांच में पुलिस को चौंकाने वाला सच पता चला। गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी था और यह बुलेट दिल्ली से चोरी की गई थी।
चोरी की बुलेट से खुली परतें
गिरफ्तार आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में बताया कि वे एक बड़े वाहन चोर गिरोह का हिस्सा हैं, जो दिल्ली से गाड़ियां चुराकर आगरा और आसपास के इलाकों में बेचते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खंदारी पार्क के पास से चोरी की हुई एक मारुति ब्रेजा कार भी बरामद की। यह कार भी साउथ दिल्ली से चुराई गई थी। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनकी पहचान बदल देते थे ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके।
पुलिस कमिश्नरेट की निगरानी में बड़ी कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट की निगरानी में की गई। छत्ता थानेदार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता मिली। इस कार्रवाई से दिल्ली से आगरा तक फैले वाहन चोर गैंग के नेटवर्क को तोड़ दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह के और सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी के अन्य वाहन भी बरामद किए जाएंगे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट, कुछ मोबाइल फोन, बुलेट मोटरसाइकिल और ब्रेजा कार बरामद हुई है। इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े वाहन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है।