बमरौली कटारा दंगल में अंतरराज्यीय पहलवानों ने दिखाया दमखम

3 Min Read

शिव शंकर शर्मा

फतेहाबाद । बमरौली कटारा मे सोमवार को प्रसिद्ध छठ मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में पहलवानों के बीच हुई कुश्ती ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया ।वहीं दंगल में 51हजार रुपये की आखिरी कुश्ती कराई गईं.।

सोमवार को बमरौली कटारा प्रसिद्ध छठ कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया.।दंगल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने फीता काटकर कुश्ती दंगल की शुरुआत कराई।लड्डूओं से हुई जो धीरे-धीरे सौ,दो सौ,पांच सौ,ग्यारह सौ से होती हुई 51हजार रुपये तक पहुंची।

कुश्ती दंगल में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब,दिल्ली, हरियाणा आदि कई राज्यों से नामी महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। जिन्होंने अपने दांव-पेचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। वही दंगल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी पुलिस भी तैनात रही।.कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती के लिए कमेटी द्वारा 51 हजार रुपए की ईनामी राशि कीकराई गईं ।जिसमें पहलवान दिल्ली और पहलवान (पंजाब केसरी) के बीच हुई। जिसमें पहलवान ने को पछाड़ दिया गया।

WhatsApp Image 2023 03 13 at 20.00.06 e1678728750373 बमरौली कटारा दंगल में अंतरराज्यीय पहलवानों ने दिखाया दमखम

कुश्ती दंगल में महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान से भिड़ दर्शकों को किया रोमांचित-: छठ कुश्ती दंगल में पुरुष पहलवानों के साथ विभिन्न अखाड़ों से करीब आधा दर्जन महिला पहलवानों ने भी भाग लिया.।महिला पहलवानों ने इस दौरान अपने दांव-पेचों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।इस दौरान कुश्ती को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी अपने दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गए।

महिला कुस्ती से हुआ शुभारंभ:बमरौली कटारा मे सबसे पहली कुस्ती किरन पहलवान सादाबाद और फूलन पहलवान मथुरा के बीच हुई।जिसमें पहलवान किरन ने कलाजंग दांव खेला और फूलन को चित कर दिया गया।

कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि क्षेत्र मे दंगल तो होते ही है। ये हमारे सौभाग्य की बात है कि ग्रामीण आगरा विधानसभा क्षेत्र के बमरौली कटारा मे हो रहे दंगल मे बेटियां भी भाग ले रही हैं।बेटियों का दंगल भाग लेना समाज के लिए एक नजीर पेश है।जो सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा चरितार्थ हो रहा है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version