एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

Sumit Garg
3 Min Read

घिरोर (मैनपुरी) कस्बे के एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी, में गुरुवार को भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्र परिषद (Student Council) के विभिन्न पदों पर मनोनीत कर उन्हें जिम्मेदारियों का भार सौंपा गया।

समारोह का शुभारंभ मंगलाचारण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के सम्मानित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सर्वेश गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर वेदांत गुप्ता, प्रधानाचार्य विपिन कुमार, उप-प्रधानाचार्य के.एन. गुप्ता, विद्यालय कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना, स्टाफ सेक्रेटरी रचना राठौर, आई.टी. इंचार्ज राहुल पिथौरिया, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मनीषा महाजन, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह तथा सीनियर विंग् कोऑर्डिनेटर रोहित गुप्ता एवं परवेज़ खान एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्र परिषद (2025-26) पदाधिकारी निम्न प्रकार हैं । हेड बॉय कक्षा 10 के छात्र दुश्यंत, हेड गर्ल कक्षा 12 की छात्रा ऋतु , अनुशासन कैप्टन (छात्र) – देवरत्न, अनुशासन कैप्टन (छात्रा) – प्रियाशी, खेल कैप्टन (छात्र) – यशस्वी, उप खेल कैप्टन–सौम्य,

See also  Etah News: तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल, सकीट पुलिस ने शुरू की जांच

खेल कैप्टन (छात्रा) – आकांक्षा, खेल उपकैप्टन–शिल्पी, सांस्कृतिक कैप्टन (छात्र) अभिनय, संस्कृत वाइस कैप्टन–आनंद, सांस्कृतिक कैप्टन (छात्रा) काकुल गुप्ता, अप संस्कृत कैप्टन नव्या जैन, रिस्पांसिबिलिटी कैप्टन (छात्र) मयंक, रिस्पांसिबिलिटी उपकैप्टन शुभम जैन, रिस्पांसिबिलिटी कैप्टन यश्वी गुप्ता, उप मोहिनी, शैक्षणिक कैप्टन (विज्ञान) – कार्तिक अग्रवाल, शैक्षणिक कैप्टन (कॉमर्स) – हर्षवर्धन, शैक्षणिक कैप्टन (मानविकी) निरदोष, रानी लक्ष्मी बाई हाउस कैप्टन (छात्र) वेदांत , उप हाउस कैप्टन दिव्यांश , रानी लक्ष्मी बाई हाउस कैप्टन (छात्रा) ऋचा राजपूत, उप हाउस कैप्टन मुस्कान,

मदर टेरेसा हाउस कैप्टन (छात्र) उपेन्द्र , उप हाउस कैप्टनशिवांश मिश्रा , मदर टेरेसा हाउस कैप्टन (छात्रा) आरुषि, उप हाउस कैप्टन–अनु, स्वामी विवेकानंद हाउस कैप्टन (छात्र) प्रिंस, उप हाउस कैप्टन नमन जैन, स्वामी विवेकानंद हाउस कैप्टन (छात्रा) रश्मि, उप हाउस कैप्टन प्रेरणा, शिवाजी हाउस कैप्टन (छात्र) लोकेश, उप हाउस कैप्टन अरुण, शिवाजी हाउस कैप्टन तान्या, उप हाउस कैप्टन आशी, प्रार्थना सभा इंचार्ज शुभ अग्रवाल । अतिथियों के प्रेरणादायी विचार

See also  UP: जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस, लोगों ने दरोगा-सिपाही को बनाया बंधक; मच गया बवाल

विद्यालय निदेशक सर्वेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र परिषद विद्यालय का वह स्तंभ है जो अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी का आदर्श प्रस्तुत करती है। एसोसिएट डायरेक्टर वेदांत गुप्ता तथा प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना के द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

See also  बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत पशुपालन विभाग ने लाभार्थियों को सौंपे मुर्गी के चूजे
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement