अछनेरा। कस्बा अछनेरा में निर्माणाधीन बस स्टैंड एक बार फिर अनियमितताओं को लेकर चर्चाओं में आ गया है। सोमवार को सीएनडीएस के जूनियर इंजीनियर हसन हैदर द्वारा बस स्टैंड निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में प्रयुक्त चंबल मानकों के विपरीत सामग्री पाई गई, जिस पर संबंधित दीवार की चिनाई को तुड़वा दिया गया।

जूनियर इंजीनियर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन चंबल अथवा अन्य घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए। साथ ही मौके पर मौजूद घटिया सामग्री के ढेर को शीघ्र हटाने की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप सामग्री से ही निर्माण कार्य कराया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि अछनेरा बस स्टैंड निर्माण में यह पहली बार अनियमितता सामने नहीं आई है। इससे पूर्व भी विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी की मौजूदगी में एआरएम आगरा द्वारा किए गए निरीक्षण में पुरानी ईंटों से निर्माण किए जाने का मामला सामने आया था। उस दौरान ठेकेदार द्वारा पुरानी ईंटों को हटाकर नई ईंटें लगाई गई थीं, जिसके बाद इंजीनियर द्वारा जांच उपरांत ही निर्माण कार्य आगे बढ़ पाया था।अब एक बार फिर घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला सामने आने से बस स्टैंड निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की है।
