अछनेरा क्षेत्र में विभागीय टीम ने डंपरों को रोककर दी सख्त चेतावनी
बिना अनुमति चल रहे डंपरों से नवनिर्मित सड़क को भी नुकसान
आगरा (किरावली) — थाना अछनेरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की नहर पटरियों पर खनन से भरे डंपरों की अवैध आवाजाही के कारण पटरियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को सख्त कदम उठाया।गांव कीठम, कसौटी और मई गांव के नहर पटरियों पर खनन डंपरों की आवाजाही की शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। गोपनीय जांच में ये शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद जिलेदार विपिन कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
विभागीय टीम और ठेकेदार के बीच तनातनी
कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने कई डंपरों को रोका और पुलिस को सूचित किया। इस दौरान खनन ठेकेदार और विभागीय टीम के बीच तीखी बहस हुई। एक डंपर चालक ने तो विभागीय कर्मचारी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। जिलेदार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ठेकेदार ने दी पटरियों की मरम्मत का आश्वासन
जिलेदार के सख्त रुख के बाद ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का आश्वासन दिया। जिलेदार विपिन कुमार ने कहा, “यदि भविष्य में डंपरों की अवैध आवाजाही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अवैध खनन जारी, प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
सूत्रों के अनुसार, अछनेरा क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। किरावली मार्ग से फरह मार्ग तक रात के समय अवैध खनन वाहन खुलेआम दौड़ते हैं। कथित तौर पर, प्रभावशाली लोग पुलिस की मिलीभगत से इस गोरखधंधे को चला रहे हैं।
अधिकारियों का बयान
सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने कहा, “बिना अनुमति विभागीय पटरियों पर डंपरों की आवाजाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने पुलिस उपायुक्त को इस संबंध में पत्र दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला है।”
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान लोकेंद्र सिंह, राजेंद्र दुबेश, दानवीर, गजेंद्र शर्मा, राजेंद्र बघेल, अनिल परिहार, विवेक कुमार, शशि शर्मा, आलोक भटनागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।