बदहाल पीडब्ल्यूडी सड़क से लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर- शासन की मंशा है। कि गांव में जोड़ने बाली सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाएं। जिससे राह निकलने वाले लोगो को
राह निकलने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। लेकिन सड़क पर गद्दायुक्त हो जाने के कारण लोग निकलने में काफी परेशानी हो रही है। हल्की बर्षा हो जाने के बाद महीनों तक सड़क सही नही होती है। जिससे लोगो को राह निकलना मुस्किल होता है।

मैनपुरी शिकोहाबाद से कंजाहार से गुजरने बाला पीडब्ल्यूडी मार्ग रोड़ से लेकर गांव के लास्ट तक कई वर्षों से बदहाल गड्ढायुक्त सड़क पड़ी हुई है। जिसके चलते रोड़ से लेकर गांव तक बदहाल पड़ी हुई है। हल्की बर्षा होने के पश्चात सड़क कीचड़युक्त हो जाती है। जिसके चलते वाहन चालक तो दूर पैदल निकलना भी मुस्किल हो जाता है। ग्रामीण दफेदार सिंह,राजाराम, सुरेंद्र कुमार, मुनीम सिंह,राम सिंह ,सर्वेश पाल आदि लोगो का कहना है कि सड़क पर विभाग द्वारा जो मरम्मत की जाती है। वह अधूरी सड़क से कर दी जाती है जब कि सड़क से शुरुआत होनी चाहिए और गांव से गुजरने वाली सड़क को करते हुए करना चाहिए। लेकिन ऐसा न करने के कारण खमियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराएं जाने की मांग की है।

See also  देहात क्षेत्र में रामभक्तों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जोश, घर-घर पहुंचा रहे अक्षत

फोटो = मैनपुरी शिकोहाबाद से कंजाहार गांव से गुजरने वाला मार्ग

See also  लहू का एक कतरा भी वतन के काम आएगा - डा. संजीव चौहान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment