महिला कॉन्स्टेबल के साथ अश्लील इशारे: यूपी में मनचलों को जेल, केस दर्ज 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

हापुड़ : उत्तर प्रदेश में मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दौर जारी है, लेकिन कुछ लोग अपनी क्रियाओं से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल का घटनाक्रम हापुड़ से संबंधित है, जहां पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिन्होंने महिला कॉन्स्टेबल के साथ अश्लील इशारे किये। महिला कॉन्स्टेबल ने इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड के अंबेडकर तिराहे पर हुई। वहां, महिला कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी के बाद स्कूटी पर घर की ओर जा रही थी। तभी दो मनचले उसे छेड़ने की कोशिश की और अश्लील इशारे किए। कॉन्स्टेबल ने अपनी स्कूटी रोकी तो मनचलों ने बाइक भगाकर बच निकले। महिला कॉन्स्टेबल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। वर्तमान में, उन्हें जेल भेज दिया गया है और उन्हें सख्त दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।।

महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुई छेड़छाड़ की ये घटना कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई थी। महिला कॉन्स्टेबल वर्दी में घर जा रही थी, जब बाइक सवार मनचलों ने उसे छेड़ा और अश्लीलता का संकेत दिया। जब कॉन्स्टेबल ने अपनी स्कूटी रोकी, तो दोनों आरोपी भाग खड़े हो गए। पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कुछ ही समय में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बावजूद, सवाल यह है कि आखिर मनचलों के साहस कैसे इतना बढ़ गया कि वे वर्दी पहनने वालों से छेड़छाड़ करने में हिचकिचाहट नहीं महसूस कर रहे थे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment