आगरा। आगरा के जगनेर ब्लॉक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा योजना का आरंभ विकास खण्ड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक करने के लिए टीमों को रवाना किया गया। आपको बता दे की यह अभियान हर एक ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा नियुक्ति स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।इस फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता कैसे रखी जा सकती है और गंभीर बीमारियों से केसे ग्रामीण अपना बचाव कर सकते है जानकारी देना साथ ही जो ग्रामीण खुले में शौच करते है उसके बारे में भी ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी दी जाएगी इस अभियान का मकसद खुले में शौच मुक्त ग्रामीण को जागरूक बनाना है। जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना बृहस्पतिवार को आगरा में हरी झंडी दिखा कर शुरुवात हो चुकी है। अभियान में विकास खंड अधिकारी, डीपीसी विनय चौहान,सोनू चौहान,रोहित मिश्रा,सूरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।