जलेसर की छात्राओं ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में जीते मेडल, क्षेत्र का नाम किया रोशन

Danish Khan
2 Min Read

जलेसर, एटा: उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगरा में 23 से 26 जून तक आयोजित छठवीं राज्य स्तरीय बालिका योगासन प्रतियोगिता में जलेसर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। योगा ऑर्बिट फाउंडेशन, जलेसर से जुड़ी इन छात्राओं ने पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और कोच का, बल्कि पूरे जलेसर और एटा जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

रिचा और अंजली ने जीता कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में जलेसर की रिचा (राजकीय महाविद्यालय) और अंजली (आदर्श इंटर कॉलेज) की जोड़ी ने सीनियर आर्टिस्टिक पेयर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर सभी को चौंका दिया। वहीं, काकुल (एम.जी.एम. इंटर कॉलेज) और निधि (एआईसी) की जोड़ी ने जूनियर आर्टिस्टिक पेयर वर्ग में पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

See also  आवास विकास परिषद की अनदेखी: बिल्डर की मनमानी का शिकार हुए 40 परिवार, नोटिस को बनाया मजाक, अधिकारी गहरी नींद सोए

इसके अतिरिक्त, सुधा (एआईसी) ने जूनियर ट्रेडिशनल और सब-जूनियर ट्रेडिशनल वर्गों में सहभागिता की, जबकि गुलशन (एआईसी) ने सब-जूनियर आर्टिस्टिक सिंगल व ट्रेडिशनल वर्ग में हिस्सा लिया।

अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम

राष्ट्रीय योगासन कोच अनिल कुशवाह ने छात्राओं की इस उपलब्धि को उनकी सतत मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने जानकारी दी कि जून माह में सभी प्रतिभागियों ने प्रतिदिन 5-6 घंटे कठिन अभ्यास किया था, जिसका यह उत्साहजनक परिणाम सामने आया है।

आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नारायण सिंह ने भी छात्राओं की सफलता को कोच और विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का फल बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी ये छात्राएँ पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करेंगी।

See also  अवैध नर्सिंग होम्स पर कार्रवाई के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम, वरना होगा जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने प्रदर्शन

गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई

इस गौरवपूर्ण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, एसडीएम भावना विमल, कॉलेज प्रबंधक संजीव अग्रवाल, डीवाईएसए एटा के सचिव देवेश पाल सिंह, तथा योगा ऑर्बिट फाउंडेशन की सचिव गुंजन कुशवाह सहित अनेक गणमान्य जनों ने प्रतिभागियों को बधाई और आशीर्वाद दिया।

यह सफलता न केवल छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, बल्कि पूरे जलेसर और एटा जिले के लिए गर्व की बात है, जो योगासन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

See also  फतेहपुर सीकरी: महिला श्रमिक की गेहूं काटते समय हृदयघात से मृत्यु
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement