एटा, उत्तर प्रदेश: पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह (एडवोकेट) के नेतृत्व में आज, 7 अक्टूबर 2025 को, एटा में ‘जनजोड़ो यात्रा’ निकाली गई। आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के बाद एटा में पहुंची इस यात्रा को प्रशासन के कड़े विरोध के बावजूद जनता और अधिवक्ता समाज का जोरदार समर्थन मिला।
प्रशासन ने लगाया पूरा जोर, नहीं रुकी ‘जनजोड़ो यात्रा’
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत, जनमंच के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे आगरा रोड चुंगी तिराहे एटा पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। चौ० अजय सिंह के नेतृत्व में यह काफिला जिला मुख्यालय की ओर बढ़ा।
जैसे ही यात्रा जिला मुख्यालय के पास पहुंची, पुलिस ने यात्रा को रोकने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान जनमंच के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी तीखी तकरार हुई। तमाम पाबंदियों और विरोध के बावजूद, जनमंच के कार्यकर्ता ढकेलते हुए काफिले को आगे बढ़ाने में सफल रहे। यात्रा के चलते एटा शहर का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ, जिसमें भारी मात्रा में अधिवक्ता, किसान, छात्र और मजदूर सम्मिलित हुए।
“पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मांग आम जनता की आवाज़”
यात्रा का नेतृत्व कर रहे जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने पृथक राज्य की मांग को आम जनता की आवाज़ बताते हुए ज़ोरदार नारे लगाए। उन्होंने कहा:
“तेरा होगा मेरा होगा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हम सबका होगा!”
“बनवाकर रहेंगे बनवाकर रहेंगे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनवाकर रहेंगे!”
“आधी रोटी खाएंगे, अलग प्रदेश बनाएंगे!”
चौ० अजय सिंह ने कहा कि भौगोलिक रूप से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है (80 सांसद, 443 विधायक), जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है और बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि अलग राज्य बनने से राजस्व इसी क्षेत्र के विकास पर खर्च होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, और कानून-व्यवस्था में सुधार होगा।
अधिवक्ता समाज और किसान यूनियन का खुला समर्थन
जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद जनजोड़ो यात्रा को अखिल भारतीय किसान यूनियन और एटा बार एसोसिएशन का भरपूर समर्थन मिला।
अखिल भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अखिल संघर्षी और एटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए।
दोनों संगठनों के नेताओं के नेतृत्व में, जिलाधिकारी एटा को माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पृथक राज्य का दर्जा प्रदान करने की मांग की गई।
ज्ञापन प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी एटा ने कहा कि यह आंदोलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हित में चलाया जा रहा है और वह इस ज्ञापन को जल्द ही सरकार को भेजेंगे, तथा आशा व्यक्त की कि सरकार इस पर उचित कार्यवाही करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने की, जबकि संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजू अंसारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक उदयवीर सिंह, युवा जनमंच आगरा के अध्यक्ष श्याम सुन्दर उर्फ प्रशांत सिकरवार, यूवा जनमंच उपाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, और किसान दल के अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
