Advertisement

Advertisements

जसवंतनगर: मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष, फायरिंग और धमकी से गांव में दहशत, 6 पर केस दर्ज

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
जसवंतनगर: मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष, फायरिंग और धमकी से गांव में दहशत, 6 पर केस दर्ज

जसवंतनगर (इटावा): थाना बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में गुरुवार को एक मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक और खूनी रूप ले लिया। सुबह एक बच्ची के बाइक की चपेट में आने की घटना के बाद शुरू हुआ विवाद शाम होते-होते फायरिंग और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इस गंभीर मामले में नगला तौर निवासी श्याम भारद्वाज की तहरीर पर बलरई पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे नगला रामसुंदर निवासी नैतिक अपनी मोटरसाइकिल से नगला तौर गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव की एक मासूम बच्ची उसकी बाइक से टकरा गई, जिससे उसे मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद गांव के ही निवासी श्याम भारद्वाज और कुछ अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नैतिक को समझाया और भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी। ग्रामीणों का यह समझाना नैतिक और उसके साथियों को नागवार गुजरा।

See also  यूपी: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, पिता गंभीर घायल

आरोपियों ने श्याम को जान से मारने की दी धमकी

बताया जा रहा है कि इस मामूली घटना के कुछ देर बाद ही नैतिक अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर वापस नगला तौर पहुंचा और श्याम भारद्वाज के साथ जमकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने श्याम को जान से मारने की खुली धमकी भी दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। हालांकि, उस समय ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन यह शांति ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।

गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे जब श्याम भारद्वाज अपने खेतों से काम करके वापस घर लौट रहे थे, तभी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें अमन राजपूत, आशू पंडित, विशाल, चक्रेश मिश्रा, सचिन पाल और राजू नामक व्यक्ति मिले। आरोप है कि इनमें से अमन राजपूत ने श्याम भारद्वाज को देखते ही अभद्र गालियां देना शुरू कर दिया और अचानक अपने पास मौजूद कट्टे से उन पर जानलेवा फायरिंग कर दी। श्याम भारद्वाज ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उनके साथ मौजूद रामेश पाठक ने जब शोर मचाया तो गांव के अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय आरोपियों ने श्याम भारद्वाज को अगले चार दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़ित और उसके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

See also  'आवारा नहीं, मजबूर हैं ये प्राणी': आगरा के 'ट्री मैन' त्रिमोहन मिश्रा की भावुक अपील - कुत्तों की रक्षा हम सबका धर्म!

भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही बलरई थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित श्याम भारद्वाज की तहरीर पर नामजद आरोपी अमन राजपूत और आशू पंडित के अलावा चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक मामूली कहासुनी ने इतना गंभीर और हिंसक रूप कैसे ले लिया। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है।

See also  एटा: सपा शासन काल में था रामेश्वर जुगेंद्र का भौकाल, थर-थर कांपते थे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान; अब दरोगा भी दिख रहा कानून की ताकत

 

Advertisements

See also  दो शराबी चखने के रूप में 2 पिल्लों के कान और पूंछ खा गये शराबियों पर गौरक्षा दल ने रिपोर्ट की
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement