जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा : जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने दहतोरा स्थित रतन पैलेस में दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश सिंह इन्दौलिया (पूर्व चेयरमेन) किरावली एवं समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से की एवं संचालन बाबूलाल छोँकार ने किया।

कार्यक्रम का शुरुआत समाज के महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में समाज के बुद्धजीवी लोगों ने सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथा, दहेज एवं मृत्यु भोज को बन्द करने का आवाहन किया। सभी ने तकनीकी शिक्षा, बालिका शिक्षा पर जोर दिया।

2 58 जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया

प्रेम सिंह सोलंकी ने बताया कि शस्त्रों का पूजन किया गया तथा समाज से एकजुट होकर संगठन को सशक्त बनाने का आहवान किया गया। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह हर साल आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम है, जिसे समाज को एकजुट होकर समाज को सशक्त बनाने का आहवान किया गया।

See also  विद्युत संविदाकर्मियों की वायरल ऑडियो से भ्रष्टाचार का खुला खेल उजागर

सभा में गोपीचन्द, मोहनसिंह चाहर, अतसिंह मुखिया, रामप्रकाश आर्य, कुशल पाल, बिंग कमा० मुरीसिंह चाहर, राम विकर, राम गोपाल चाहर ने विचार व्यक्त किये।

3 27 e1698582984451 जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया

मुख्य रूप से गुडङ् प्रधान सुनारी, शिवराम चौधरी, किशनसिंह चाहर, पन्ना लाल, चन्द्रवीर सिंह, सीताराम, राकेश कुमार अशोक हेनुआ, बच्चूसिंह, विपिन चौधरी, राधेश्याम भगत, रमेश चाहर, पवन चौधरी, श्रीमती राजकुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही।

See also  मैनपुरी सपा की विरासत नहीं कोरोना संकट के दिनों में अखिलेश ने कभी यहां झांककर नहीं देखा : योगी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.