एटा | जैथरा थाना क्षेत्र के गांव चिलौली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के पास झाड़ियों में साधन सहकारी समिति के सचिव का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान राजेश कुमार राठौर (उम्र करीब 54 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में तरगवां साधन सहकारी समिति में सचिव के पद पर तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार रविवार शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को गांव के ही पास झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजेश कुमार ने संभवतः किसी मानसिक तनाव या अन्य कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।
राजेश कुमार की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, राजेश मिलनसार स्वभाव के थे और किसी से कोई विवाद नहीं था। उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है।
ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि राजेश कुमार जैसे जिम्मेदार व्यक्ति की इस तरह संदिग्ध हालात में मौत कई सवाल खड़े करती है।