शोभा यात्रा के साथ हुआ जीव गोस्वामी महाराज के तिरोभाव महोत्सव का समापन

Saurabh Sharma
2 Min Read

वृंदावन । राधा दामोदर मंदिर में चल रहे विश्व गुरु श्री जीव गोस्वामी महाराज के तिरोभाव महोत्सव के द्वितीय दिवस नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के सेवायत बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी एवं ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज नगर भ्रमण को निकले।

शोभायात्रा में ठाकुर राधा दामोदर लाल की छवि एवं विश्व गुरु श्री जीव गोस्वामी महाराज की प्रतिमा भी साथ चलती नजर आई। नगर वासियों ने शोभा यात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाए एवम् साथ ही मंदिर के सेवायतों का माला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।

See also  आगरा जयपुर हाईवे पर जानवर को बचाने की कोशिश में कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, पति-पत्नी घायल

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व गुरु श्री जीव गोस्वामी महाराज का 426 वा तिरोभाव महोत्सव मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। जिसमें प्रथम दिन वृंदावन के साधु संतों का भंडारा एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया और साथ ही मंदिर परिसर में फूल बंगला, 56 भोग एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

महोत्सव के द्वितीय दिवस नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें ढोल, बैंड बाजे एवं देव प्रतिमाओं की झांकियां निकाली गई है।

See also  UP news: इन्वेस्टर समिट के पोस्टर से पीएम मोदी-सीएम योगी की तस्वीर गायब, राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement