झांसी: 12वीं का छात्र 25 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली, मां की डीआईजी से गुहार

Deepak Sharma
3 Min Read
झांसी: 12वीं का छात्र 25 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली, मां की डीआईजी से गुहार

झांसी, सुल्तान आब्दी: झांसी में एक मां अपने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे के लापता होने से बेहाल है और इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। मेहंदी बाग निवासी प्रियंका गुप्ता का बेटा वंश गुप्ता बीते 25 अप्रैल से लापता है, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी झांसी पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

बेटे की तलाश में मां के आंसू, पुलिस बेबस

प्रियंका गुप्ता का बेटा वंश गुप्ता

अपने जिगर के टुकड़े के गुम हो जाने से एक मां की पीड़ा शब्दों में बयां करना मुश्किल है। प्रियंका गुप्ता का दर्द तब और बढ़ जाता है जब अपराधियों को पल भर में ढूंढ निकालने वाली झांसी पुलिस, उनके 12वीं के छात्र बेटे को तलाशने में नाकाम साबित हो रही है। बेटे के लापता होने के बाद से प्रियंका गुप्ता लगातार पुलिस अधिकारियों के पास जा रही हैं और फूट-फूट कर रोते हुए अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रही हैं।

See also  Agra: तृतीय सोपान जांच शिविर का सफल समापन: स्काउट गाइड ने सीखे नए कौशल

प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 25 अप्रैल को शहर कोतवाली में अपने बेटे वंश गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, जिससे वह बेहद परेशान और निराश हैं।

डीआईजी से लगाई इंसाफ की गुहार

बेटे की तलाश में हरसंभव प्रयास कर चुकी प्रियंका गुप्ता ने अब डीआईजी (Deputy Inspector General of Police) से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से शायद उनके बेटे का पता चल सके।

अब यह देखना होगा कि अपराधियों के लिए काल बनी झांसी पुलिस इस 12वीं के छात्र को ढूंढ पाती है या नहीं। या फिर एक मां के आंसू ऐसे ही अधिकारियों के सामने बहते रहेंगे और उसे अपने बेटे के लिए तरसना पड़ेगा। यह घटना झांसी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है कि आखिर एक छात्र के लापता होने के इतने दिनों बाद भी कोई सुराग क्यों नहीं मिल पाया है।

See also  UP: दूल्हे ने मंडप छोड़ा, प्रेमिका से की शादी; दुल्हन ने फिर दीदी के देवर को चुना हमसफर!

 

See also  सनसनीखेज: पिता पर बेटी की हत्या कर शव जलाने का आरोप, पुलिस जांच के घेरे में
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement