झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: थाना क्षेत्र उल्दन के पचवारा गांव में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह हृदय विदारक घटना दहेज उत्पीड़न का नतीजा बताई जा रही है, जिससे मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
मवई निवासी जयप्रकाश कुशवाहा ने अपनी बेटी अनीता की शादी 18 फरवरी को पचवारा गांव में की थी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी क्षमता से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के चार महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराली जन लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, जिसके कारण घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसी उत्पीड़न और परेशानी से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर आज, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों के आरोपों की सत्यता खंगाल रही है।