झांसी: गुरसरांय पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

Laxman Sharma
2 Min Read
झांसी: गुरसरांय पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश के झांसी में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अभियान के तहत गुरसरांय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एरच रोड स्थित दाल मील के समीप से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एरच रोड दाल मील के पास से उस्मान खान पुत्र मोहम्मद खान (उम्र 26 वर्ष) को धर दबोचा। उस्मान खान मूल रूप से जुग्गी नंबर 47, ब्लॉक जे, हिल साइड रोड, पूसा इंस्टीट्यूट, इंद्रपुरी, मध्य नई दिल्ली का निवासी है और वर्तमान में ग्राम मगरवारा, थाना कटेरा, जनपद झांसी में रह रहा था।

See also  महानगर योजना में सिविल एन्क्लेव के ग्रीन एरिया से छेड़छाड़ से आगरा एयरपोर्ट परियोजना पर खतरा!

घटनाक्रम की जमकारी देता सीओ गरौठा आसमा वकार

गिरफ्तारी के समय उस्मान खान के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ।

5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, भेजा जेल

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और उस्मान खान की निशानदेही पर चोरी की गई 5 दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिलें) बरामद की गईं। यह बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

चोरी की मोटरसाइकिलें और अवैध असलाहा व कारतूस की बरामदगी के संबंध में अभियुक्त उस्मान खान के विरुद्ध थाना गुरसरांय में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चोर को शनिवार दोपहर 3:00 बजे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

See also  पितृ पक्ष: यमुना और चंबल के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार भार्गव, प्रवीन कुमार कॉन्स्टेबल कृष्ण मुरारी, श्री कृष्ण और आशीष द्विवेदी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

 

See also  UP News: रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, यूपी बार काउंसिल चेयरमैन ने दिलाई शपथ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement