झांसी: अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना राधा प्रजापति का भव्य सम्मान, बुंदेलखंड का नाम किया रोशन

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
झांसी: अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना राधा प्रजापति का भव्य सम्मान, बुंदेलखंड का नाम किया रोशन

झांसी, सुल्तान आब्दी: बुंदेलखंड की बेटी और अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना कुमारी राधा प्रजापति का आज झांसी में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। बुंदेलखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मलेशिया से उनके प्रथम नगर आगमन पर जीवनशाह चौराहे पर जोरदार अभिनंदन किया गया।

कलाकार गौरव स्मृति चिन्ह से सम्मानित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री राम तीर्थ सिंगल जी ने राधा प्रजापति को ‘कलाकार गौरव स्मृति चिन्ह’ और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि देश-विदेश में बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाली इस बेटी का अभिनंदन करते हुए वे बेहद गर्व महसूस करते हैं।

See also  सिपाही ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

राधा प्रजापति ने मलेशिया, दुबई, और नेपाल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी नृत्य कला का परचम लहराया है, जिससे बुंदेलखंड और पूरे भारत का मान बढ़ा है। उनकी प्रतिभा और सफलता युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्रोत बनी है।

राधा प्रजापति का आभार और संदेश

सम्मान से अभिभूत राधा प्रजापति ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना बड़ी बात है। उन्होंने बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रेजा और संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित संस्था के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

उन्होंने फोटोग्राफरों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह तस्वीरें हमें जिंदा रखती हैं, हमारी मेमोरीज (यादों) को ताजा कर देती हैं। जीवन में आप लोगों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाया और आत्मसम्मान बरकरार रखा। उन्होंने झांसी की जनता को भी उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

See also  Agra News: SHO को भईया का सम्बोधन करके पूछना पड़ा युवक को भारी

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इज़ी शीतल कुशवाहा, उप सभापति प्रियंका साहू, ताज़िया कमेटी के अब्दुल रशीद इकराम, हाजी मुन्ना, मनु गुप्ता, प्रमोद सोनी (ओरछा गेट व्यापार मंडल अध्यक्ष), अरुण राय, जीतू सोनी, सुरेश साहू, रवि रैकवार, राहुल जोशी, ओम राजपूत, राकेश निगम आदि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने राधा प्रजापति को सम्मानित किया और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। लायंस क्लब झांसी विकास की श्रीमती वसुधा प्रेमानी ने भी राधा प्रजापति को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

एमएलसी श्री राम तीर्थ सिंघल जी ने कहा कि “हमारी बेटियां आजकल देश का नाम रोशन कर रही हैं।” जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने टिप्पणी की कि “नारी शक्ति ने हमेशा झांसी को गौरान्वित किया है।”

See also  इरादतनगर पुलिस ने पत्नी के हत्यारे को किया गिरफ्तार, दराती बरामद

कार्यक्रम का संचालन मनोज रेजा ने किया। इस अवसर पर अशोक सरवरिया, अजय नामदेव, महेश नामदेव, जे के गुप्ता, राकेश प्रजापति, कैलाश पिपरिया, कौशल शर्मा, हरी अग्रवाल, अनु साहू, हेमंत ठाकुर, पवन साहू, मज़ीद खान, घनश्याम पाठक, हरी राम साहू, धीरज गुप्ता, जीवेन्द्र मिश्रा, वी आई रिजवी, अरविन्द तिवारी, रजनी गुप्ता, रश्मी हायरान, कंचन आहूजा, सुरेश साहू, पुनीत अग्रवाल, जय किशन प्रेमानी, आदर्श गुप्ता, महेन्द्र विमल, नरेन्द्र वर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

See also  आगरा : आगरा-बाह रोड पर भीषण सड़क हादसा; दो बस आमने सामने टकराई; 25 घायल
TAGGED:
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement