झांसी। (सुलतान आब्दी)। झांसी में टीआरएस/डीजल शाखा के कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से लंबित मूलभूत सुविधाओं और पर्सनल विभाग से संबंधित मुद्दों के समाधान न होने पर आखिरकार विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टीआरएस/डीजल शाखा के आह्वान पर विद्युत लोको शेड में कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले छह महीनों से वे अपनी जायज मांगों को लेकर प्रशासन के साथ लगातार पत्राचार कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से केवल झूठे आश्वासन ही मिलते रहे और उनकी किसी भी समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया था।
इसी विवशता के चलते नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टीआरएस/डीजल शाखा ने सेक्रेटरी, पीएनएम को डीजल/टीआरएस शाखा, शेड और पर्सनल विभाग से संबंधित सभी लंबित मुद्दों को संकलित कर 15 दिनों के भीतर निस्तारण का समय दिया था। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।
मंडल सचिव अमर सिंह के निर्देशन और मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड में यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन में टीआरएस/डीजल शाखा के शाखा अध्यक्ष जे बी खरे, शाखा सचिव बृजमोहन सिंह, शाखा संयुक्त सचिव के. के मिश्रा, राहुल दुबे, छोटे राजा, कमलेश शर्मा, मानसिंह मीना, वरिष्ठ कामरेड ध्यानचंद शाक्य, राज कुमार शर्मा, आयाज अहमद, नितीन जैन, सतेन्द्र सिंह, प्रदीप पल, विनीत श्रीवास्तव, रविंद्र कुशवाहा, आशीष, नारायण सिंह, सतीश शाक्य और रवि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने प्रशासन से अपनी लंबित मांगों पर तत्काल ध्यान देने और उनका समाधान करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अब भी अनसुना किया जाता है, तो वे आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होंगे। रेलवे कर्मचारियों का यह प्रदर्शन उनकी मूलभूत सुविधाओं और कार्यस्थल पर बेहतर माहौल की मांग को लेकर है।