झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: श्रावण मास के पवित्र महीने में जहाँ हर कोई भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है, वहीं झाँसी के मऊरानीपुर में एसडीएम अजय कुमार भी कांवरियों के साथ भक्ति में सराबोर दिखे। उनका कांवरियों के साथ भक्ति गीत गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह “अंजनी के नंदना की बार बार वंदना” जैसे भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस सरल स्वभाव और भक्तिमय अंदाज़ की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे एसडीएम
बताया गया है कि बुधवार को चुरारा मंडल के लगभग 700 से 1000 कांवरिया ओरछा से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए मऊरानीपुर मंडी पहुंचे थे। एसडीएम अजय कुमार प्रशासनिक अमले के साथ कांवरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने और उनके भोजन-पानी का प्रबंध देखने पहुंचे थे।
इसी दौरान, कांवरियों के भक्ति संगीत कार्यक्रम में एसडीएम अजय कुमार ने स्वयं माइक थाम लिया और भक्ति गीत गाने लगे। उन्होंने “अंजनी के नंदना की बार बार वंदना” और अवध का एक भक्ति गीत गाया, जिसे सुनकर कांवरिया भी “बम बम भोले” के जयकारे लगाने लगे।
चुरारा मंडल के कांवरियों ने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की जमकर सराहना की। एसडीएम अजय कुमार का यह भक्तिमय रूप कांवरियों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो दिखाता है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपनी आस्था और जन-जुड़ाव को भी महत्व देते हैं।