झांसी: सांसद अनुराग शर्मा ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी, सीएम के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र; ‘विद्युत विभाग की निष्क्रियता का परिणाम जनता भोग रही है’

Arjun Singh
3 Min Read
झांसी: सांसद अनुराग शर्मा ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी, सीएम के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र; 'विद्युत विभाग की निष्क्रियता का परिणाम जनता भोग रही है'

झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी। भीषण गर्मी के बीच झांसी में जारी अघोषित और लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने संसदीय क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है, साथ ही विद्युत विभाग की “निष्क्रियता” पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।

गर्मी में चरमराई बिजली व्यवस्था पर नाराजगी

सांसद अनुराग शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही चिलचिलाती गर्मी में झांसी जनपद की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी झांसी के साथ फरवरी और अप्रैल में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर आगाह किया था। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग से आर.डी.एस.एस. (संशोधित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत एल.टी. लाइन रिप्लेसमेंट, फीडर स्पेलेटिंग और सेग्रीगेशन जैसे कार्यों को समय से पूरा करने का आग्रह किया था।

See also  मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में मनाई गई गांधी जयंती, प्रधानाचार्या सादिया वारसी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम

योजनाओं में शिथिलता का आरोप

सांसद ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग की शिथिलता के कारण इन महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। जिन सब-स्टेशनों का निर्माण किया जाना था, वे कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “परिणामतः विद्युत विभाग की निष्क्रियता का परिणाम जनता भोग रही है।”

जनता का आक्रोश और पार्टी की छवि पर असर

पत्र में अनुराग शर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि शहरी इलाकों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने के कारण जनता लगातार उपकेन्द्रों पर घेराव, सड़क जाम और प्रदर्शन कर रही है। उनका मानना है कि इन प्रदर्शनों से पार्टी/शासन की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि विपक्षी पार्टियां इन प्रदर्शनों को हवा दे सकती हैं, लेकिन वास्तविक धरातल पर शहरी इलाकों के 16 उप-केन्द्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।

See also  निर्जला एकादशी पर समाजसेवी ने किया ठंडाई एवम् सर्वत वितरण

सांसद ने बताया कि औसतन हर बिजली घर में एक घंटे में ट्रिपिंग हो रही है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन, स्वास्थ्य सेवाएँ और पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इससे जनता में अत्यधिक आक्रोश है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आगामी ग्राम पंचायतों और विधान सभाओं के चुनावों में इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से अनुरोध किया है कि झांसी-ललितपुर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश देने का कष्ट करें। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की मांग की है कि लखनऊ स्तर के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन इन निर्देशों की समीक्षा करें ताकि जनता को बिजली संकट से निजात मिल सके।

See also  Gujarat: मोरबी में नदी पर बना पुल टूटा, 400 लोग पानी में गिरे, PM मोदी ने दिए बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

 

 

See also  Etah news: शिक्षा के मंदिर में व्यवसाय की सेंध: गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में नियम विरुद्ध तोड़ी गईं कक्षाएं, जांच अधिकारियों ने स्वीकारा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement