झाँसी: ‘मुस्कान मेरी है’ – आशिक का पति को धमकी भरा फोन, पीड़ित ने DM से लगाई न्याय की गुहार

Jagannath Prasad
3 Min Read
झाँसी: 'मुस्कान मेरी है' - आशिक का पति को धमकी भरा फोन, पीड़ित ने DM से लगाई न्याय की गुहार

झाँसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम अठोंदना निवासी दिलीप यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कथित आशिक द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। दिलीप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

पत्नी मायके गई, फिर शुरू हुई धमकियां

दिलीप यादव के अनुसार, उनका विवाह मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर निवासी मुस्कान से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद उनकी पत्नी मुस्कान अपने मायके चली गईं। जब दिलीप ने उसे ससुराल वापस चलने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद दिलीप ने कुछ समय के लिए अपने ससुराल में ही रहने का फैसला किया, लेकिन उनका आरोप है कि वहां ससुरालवालों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद दिलीप अपने घर झाँसी लौट आए।

See also  आगरा पुलिस का झूठ पकड़ा गया, हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को तलब किया, बड़ी कार्रवाई की चेतावनी

दिलीप यादव ने बताया कि उनके झाँसी लौटने के कुछ समय बाद उन्हें एक लड़के वीरू का फोन आया। वीरू ने दिलीप को धमकाते हुए कहा, “मुस्कान मेरी है। उससे दूर रहो।”

मेरठ और सोनम हत्याकांड का डर, DM से लगाई सुरक्षा की गुहार

धमकी भरे फोन से दिलीप यादव बुरी तरह डर गए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में हाल ही में सामने आए कुछ भयावह आपराधिक मामलों का जिक्र किया है। दिलीप ने आशंका जताई है कि जिस तरह मेरठ में मुस्कान नाम की एक लड़की ने अपने पति को मारकर ड्रम में डाल दिया था, और हाल ही में सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी, वैसे ही उनकी भी हत्या की जा सकती है।

See also  वार्ड 11 में युवा नेता तनुज सिंघल की लोकप्रियता का दिखा जलवा, भाजपा प्रत्याशी ममता सिंघल ने की जीत हासिल

अपनी जान को खतरा बताते हुए, पीड़ित दिलीप यादव ने बुधवार दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और न्याय के साथ-साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी गुहार लगाई है। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

See also  Etah News: कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नितीश गर्ग का दृढ़ संकल्प, जलेसर में प्रशासन का होगा नया दौर, संभाला जलेसर के सीओ पद का पदभार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement