सुल्तान आब्दी
झाँसी – झाँसी पुलिस ने विगत दिनों हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। जिसमे मृतिका युवती के भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था। जिन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज ने का काम झाँसी पुलिस द्वारा किया गया ।
झाँसी एसएसपी बी बी जी टी एस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 8 अगस्त को लहचूरा थाना क्षेत्र में नदी किनारे एक 19 वर्षीय व्यक्ति का शव लहू लूहान अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी सनथ विशाल अहिरवार टहरौली थाना क्षेत्र के रूप में हुई थी। तथा उसके अगले दिन गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा की पहाड़ी के पास 18 वर्षीय युवती का शव मिला। जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा जब जांच पड़ताल की गई। तो पता चला कि लगभग 6 माह पूर्व मृतक विशाल अहिरवार और चंद्र पुरा की रहने वाली मृतिका युवती भाग गए थे।। जिसका मुकदमा गरौठा थाने में दर्ज भी कराया गया था। लेकिन युवती के भाई को दोनो का प्यार न गवार गुजरा। उसने अपने गांव के साथी के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रची ओर टहरौली पहुचे।जहां विशाल को घर से नोकरी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए । जहां लहचूरा थाना क्षेत्र के नदी किनारे विशाल की गर्दन पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। और शव को फेंक कर भाग निकले। अगले दिन रक्षा बंधन था भाई ने मृतिका बहन से राखी बंधवाई । वही मृतिका बहन को विशाल की मौत की खबर जैसे ही मिली। तो उसे अपने भाई पर शक हुआ।और उसने सच्चाई सब को बताने की बात कही। जिसको लेकर भाई ने अपनी बहन को समझाने के बहाने पहाड़ी पर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा जब आरोपी भाई और उसके साथी को गिरफ्तार किया। तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरे घटना क्रम से पर्दा उठाया।
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
