सुल्तान आब्दी
झांसी, उत्तर प्रदेश – झांसी पुलिस ने रेलवे टिकट बुकिंग के 69.78 लाख रुपए लेकर फरार हुए एजेंट अंशुल साहू को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ में अंशुल के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी जीवन साहू मौके पर ही पकड़ लिया गया।
69 लाख 78 हजार की टिकट बिक्री रकम लेकर फरार हुआ था कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू — लेकिन झांसी पुलिस से बच नहीं पाया। नवाबाद थाना और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया। मौके से बिना नंबर की कार, तमंचा और कारतूस बरामद। घायल अंशुल को अस्पताल भेजा गया है। “पुलिस ने 100 परसेंट रिकवरी की है, दोनों टीमों को ₹25,000 का इनाम दिया जाएगा।” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से हंड्रेड परसेंट रिकवरी की गई है और उसके साथ-साथ असलाह एवं एक बिना नंबर की कर भी बरामद की गई है। अपनी अय्याशी के लिए यह लोग पैसों को लेकर फरार हो गए थे और जंगलों में गड्ढों में छुपा कर उन्होंने पैसे को रखा था लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति निर्देशन में झांसी पुलिस सफलता के झंडे गाढ रही है
