झाँसी: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11802/11801) का विस्तार ग्वालियर तक कर दिया है। यह ट्रेन 26 मई (आज) से 14 की जगह 18 कोच के साथ चल रही है, जबकि 27 मई से इसका संचालन ग्वालियर से प्रयागराज के मध्य प्रारम्भ हो जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन का नया शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है।
नया शेड्यूल और ठहराव
-
गाड़ी संख्या 11802 (प्रयागराज से ग्वालियर)
- प्रयागराज से सुबह 6:05 बजे रवानगी।
- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 5:15 बजे आगमन।
- झांसी में दस मिनट के ठहराव के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान।
- दतिया, सोनागिर एवं डबरा रुकते हुए रात 9:00 बजे ग्वालियर आगमन।
-
गाड़ी संख्या 11801 (ग्वालियर से प्रयागराज)
- ग्वालियर से सुबह 5:00 बजे रवानगी।
- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर सुबह 7:35 बजे आगमन, 7:40 बजे प्रस्थान।
- शाम 6:30 बजे प्रयागराज जंक्शन आगमन।
कोचों की संख्या में वृद्धि और यात्रियों को लाभ
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस ट्रेन के विस्तार से ग्वालियर, सोनागिर, डबरा एवं दतिया के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, झांसी और आसपास के रेल यात्रियों को ग्वालियर के लिए एक और सुविधाजनक ट्रेन उपलब्ध होगी।
मौजूदा समय में इस ट्रेन में 14 कोच थे, लेकिन ग्वालियर तक विस्तार होने के बाद इसमें कुल कोचों की संख्या 18 हो जाएगी। इन 18 कोचों में 13 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे। इसके अलावा, स्लीपर एवं एसएलआर श्रेणी के दो-दो और एक कोच एसी थर्ड श्रेणी का रहेगा, जिससे विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को आरामदायक यात्रा का विकल्प मिल सकेगा।