झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: जनपद झांसी में मानसून की सक्रियता और लगातार हो रही बारिश का एक अनोखा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिले के कई इलाकों में, विशेषकर चिरगांव के ग्राम लुधियाई में, हैंडपंप बिना चलाए ही अपने आप पानी दे रहे हैं, जिसे देखकर ग्रामीण और आसपास के लोग आश्चर्यचकित हैं।
लुधियाई गांव में 15 दिनों से जारी अजूबा

चिरगांव के ग्राम लुधियाई में पिछले 15 दिनों से गांव में लगे चार हैंडपंपों से खुद-ब-खुद लगातार पानी बह रहा है। इस असामान्य घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और यह कौतूहल का विषय बन गया है। दूर-दूर से लोग इन हैंडपंपों को देखने के लिए आ रहे हैं।
जलस्तर बढ़ने का परिणाम
जानकारों के अनुसार, बरसात के मौसम में जब नदियों और तालाबों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाता है, तो भूमिगत जलस्तर भी ऊपर आ जाता है। इसी वजह से ऐसी घटनाएं बारिश के मौसम में अधिक देखने को मिलती हैं। जहां गर्मियों में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरसते हैं, वहीं बारिश आते ही कुछ गांवों में हैंडपंपों से बिना चलाए 24 घंटे पानी आता रहता है। यह सिलसिला आमतौर पर लगभग दो महीने तक चलता रहता है।
एक माह पूर्व तक जहां जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही थी, वहीं अब हालात ऐसे उत्पन्न हो गए हैं कि हैंडपंपों से अपने आप पानी निकल रहा है। जनपद में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण ऐसे नजारे कई अन्य जगहों पर भी देखने को मिल रहे हैं।
