झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: योगी सरकार द्वारा प्रदेश भर में 27,000 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘स्कूल बचाओ अभियान’ चलाया है। इसी कड़ी में, आम आदमी पार्टी झांसी के कार्यकर्ताओं ने आज रक्सा के बाजना प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और स्थानीय निवासियों, बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत की।
अभिभावकों की सहमति के बिना बंद हो रहे विद्यालय?
चर्चा के दौरान, अभिभावकों ने हैरानी जताते हुए बताया कि उन्हें बाजना के कोडरन प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि नियमानुसार, विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) की सहमति के बाद ही कोई विद्यालय बंद किया जा सकता है, तो अभिभावकों ने ऐसी किसी भी बैठक के आयोजन या सहमति दिए जाने से साफ इनकार कर दिया। यह गंभीर आरोप है कि बिना अभिभावकों की जानकारी और सहमति के ही स्कूलों को बंद करने की सूची में डाला जा रहा है।
आदिवासी बच्चों के सामने शिक्षा छोड़ने का संकट
अभिभावकों ने यह भी बताया कि इस विद्यालय में मुख्य रूप से सहारिया आदिवासी बस्ती के बच्चे पढ़ने आते हैं, जो पहले से ही 1 से 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। यदि यह विद्यालय बंद हो जाता है, तो निकटतम विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर हो जाएगी, जिसका अर्थ है कि बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर पैदल जाना और इतनी ही दूरी तय कर वापस आना होगा। अभिभावकों का कहना है कि ऐसी स्थिति में बच्चों को अपनी पढ़ाई छोड़कर मजदूरी के लिए फावड़ा-तसला उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
‘स्कूल बंद करें तो परिवहन की व्यवस्था हो’
इस गंभीर समस्या को देखते हुए, अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि यदि विद्यालयों को बंद करना ही है, तो बच्चों को घर से विद्यालय लाने और वापस छोड़ने के लिए वैन या बस की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि परिवहन सुविधा के बिना इन गरीब और आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा जारी रख पाना असंभव होगा।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी झांसी के जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला सचिव रहमान खान, जिला मीडिया प्रभारी सगुन सिंह और सतीश राय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

