झांसी: संघर्ष महिला संगठन की ‘बार्बी थीम’ पार्टी, गुलाबी रंग में सजी महिलाएं

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
झांसी: संघर्ष महिला संगठन की 'बार्बी थीम' पार्टी, गुलाबी रंग में सजी महिलाएं

झांसी, सुल्तान आब्दी: संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में चित्रा चौराहे के पास स्थित पीपल्स रेस्टोरेंट में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बार कार्यक्रम की थीम ‘बार्बी’ रखी गई थी, जिसमें संगठन की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा माहौल गुलाबी रंग में रंगा हुआ था और महिलाओं ने भी गुलाबी रंग के खूबसूरत परिधान पहने हुए थे।

दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत संगठन की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट मोना राय, ट्रेजरार रक्षा शर्मा और सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल ने विधिवत दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर संगठन की सभी सदस्य उत्साहित और प्रफुल्लित नजर आईं।

See also  आर्मी जवान ने की चार शादियां, दो रहती हैं एकसाथ, सबको देता था बराबर प्यार, जिसने सुना उसके दिमाग का हुआ दही, SSP रह गए सन्न

‘बेस्ट बार्बी’ और अन्य पुरस्कार

कार्यक्रम में ‘बेस्ट बार्बी’ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसका खिताब डॉक्टर फैरी ने अपने नाम किया। कशिश अग्रवाल इस प्रतियोगिता में रनर अप रहीं। इसके अलावा, ‘बेस्ट टाइटल’ के विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए, जिनसे क्रमशः कविता पांडे, शिखा साक्षी अरोरा, प्रेरणा सहवानी, नूपुर अग्रवाल, नाज और रूपाली गर्ग को सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए खूब तालियां मिलीं।

मिसेज इंडिया वर्ल्ड बनीं निर्णायक

इस खास प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका मिसेज इंडिया वर्ल्ड भूमिका सिंह ने निभाई। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर प्रेरणा हजेला रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।

See also  UP: अंतरजनपदीय स्थानांतरण से लाभान्वित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग तेज

वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति

कार्यक्रम में संगठन की कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें ओमनी राय, शिल्पी गुप्ता, तमन्ना राय, रचना कुदरया और ट्विंकल बंसल प्रमुख थीं। इनके अलावा, प्रीति अग्रवाल, रीना राय, अमृता बंसल, ज्योत्सना, जसप्रीत चावला, सिमरत जिज्ञासी, मधु अग्रवाल, दीपा गुप्ता, दीप्ति राय, उपासना गुप्ता, नीतू अग्रवाल, नेहा, पूजा अग्रवाल, प्रीति वाजपेई, राधा अग्रवाल, शालिनी राय, शालू गर्ग, शैलू अग्रवाल, स्मृति चड्ढ़ा, प्रियंका राय, नीलू नरवानी, हिना करनानी, राधिका मोदी, वैशाली, विशाखा और मनीषा अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य भी इस खुशनुमा माहौल का हिस्सा बनीं।

संघर्ष महिला संगठन द्वारा आयोजित यह ‘बार्बी थीम’ कार्यक्रम न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि इसने संगठन की महिला सदस्यों को आपस में जुड़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच भी प्रदान किया। गुलाबी रंग में सजी महिलाओं और खुशनुमा माहौल ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

See also  एम बीड़ी कॉलेज दूरा में हुआ लेखक एवं कवि श्री गिरधारीलाल पांडव का जोरदार स्वागत

 

See also  आगरा में बड़ी कार्रवाई: सात लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement