झाँसी: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां, बोले – “विकसित भारत के लिए समर्पित है सरकार”

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
झाँसी: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां, बोले - "विकसित भारत के लिए समर्पित है सरकार"

झाँसी, सुल्तान आब्दी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्र में सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर, भाजपा सांसद और विधायक मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इसी क्रम में, मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह गुरुवार को झाँसी पहुंचे। यहां श्याम प्रसाद मुखर्जी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि “विकसित भारत के लिए मोदी सरकार समर्पित है।”

विकास और जन कल्याणकारी योजनाएं प्राथमिकता

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य केवल विकास ही विकास है। उन्होंने मोदी सरकार की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड के तहत स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि निशुल्क उपलब्ध कराई है। साथ ही, आवास और रोजगार भी उपलब्ध कराए गए हैं।

See also  Agra News: हाईवे पर मारपीट का वीडियो बनाने पर सिपाही पर हमला, मोबाइल तोड़ा

उन्होंने विकास की बात करते हुए कहा कि पूरे देश में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि बुंदेलखंड मोदी सरकार की प्राथमिकता पर है। उन्होंने बुंदेलखंड में किसानों को सिंचाई के लिए पानी, बिजली उपलब्ध कराने और किसान निधि उपलब्ध कराने का जिक्र किया। रोजगार के लिए डिफेंस कॉरिडोर, बीड़ा आदि योजनाएं दी गईं। साथ ही, उन्होंने बताया कि हर घर जल योजना भी सफलतापूर्वक संचालित कराई गई है।

आतंकवाद पर कड़ा प्रहार और रक्षा निर्यात में वृद्धि

वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ इतना बड़ा और निर्णायक फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

See also  झांसी: मऊरानीपुर में बिजली कटौती और अवैध वसूली से त्रस्त किसानों का धरना-प्रदर्शन, लाइनमैन पर गंभीर आरोप

उन्होंने भारत के रक्षा निर्यात में हुई अभूतपूर्व वृद्धि का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की “रणनीति, दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा” बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने नक्सलवाद की चपेट से देश के युवाओं को आजाद कराया है, और आज भारत देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

भ्रष्टाचार पर लगाम और DBT से पारदर्शिता

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने ई-बाजार में भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके माध्यम से 44 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए गए हैं, जिससे दलालों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो गई है।

See also  Agra News : एडीए डेवलपमेंट चार्ज जमा ना करने वाले बिल्डरों पर कसा शिकंजा

इस दौरान एमएलसी रामतीरथ सिंहल, एमएलसी रमा निरंजन, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा तथा सहजेंद्र सिंह बघेल सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

See also  झाँसी में 'अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह': डॉ. संदीप सरावगी बोले - 'आत्मसम्मान व आत्मनिर्भरता ही जीवन के अचूक अस्त्र'
TAGGED:
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement