झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
श्रीकुंज बिहारी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 1 जनवरी से
झांसी। सिविल लाइन, ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में गुरुवार 1 जनवरी 2026 से 7 जनवरी 2026 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। बुंदेलखण्ड धर्माचार्य पूज्य महंत श्री राधामोहन दास महाराज अपने कोकिल कंठ से रसिक श्रद्धालुओं को प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन करायेंगे।
कुंजबिहारी मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने बताया कि 1 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा पचकुंइया मंदिर से प्रारंभ होगी। खण्डेराव गेट से आंतिया तालाब, बीकेडी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल कुंजबिहारी मंदिर पर सम्पन्न होगी।शोभायात्रा भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर स्वागत होगा। आपने बताया कि तारीख के अनुसार 8 जनवरी को ब्रह्मलीन महंत बिहारीदास महाराज की पुण्यतिथि है, तिथि अनुसार सफलता एकादशी एवं तारीख के हिसाब से महाराज जी ने 8 जनवरी को ही देह त्यागकर देवलोक गमन किया था।तिथि अनुसार तो ग्यारह दिवसीय प्रिया प्रीतम मिलन महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हो गया, अब तारीख अनुसार भी एक अन्य उत्सव आयोजित किया जा रहा है जो एक जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा,जिसका समापन 8 जनवरी को प्रात:9 बजे से हवन पूजन एवं पूर्णाहुति होगी तदुपरांत दोपहर 12 बजे से साधु संत एवं विप्रजनों का भण्डारा होगा। महाराजश्री ने बताया कि इसी दिन दोपहर में सुहागिनों का आयोजन भी होगा। इस मौके पर कुंजबिहारी मंदिर के पुजारी बालकदासजी, गिरवरधारी मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास मौजूद रहे। अंत में व्यवस्थापक पवनदास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
