झूलेलाल मेला 26-27 को, भूमि पूजन के साथ कार्यसमिति गठित

Aditya Acharya
2 Min Read
  • जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति कर रही आयोजन
  • तृतीय अन्तर्राष्टीय मेला लगेगा कोठी मीना बाजार में, होंगे सांस्कृतिक आयोजन

आगरा। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय झूलेलाल मेला विभिन्न आकर्षणों से संपन्न हो इसी प्रार्थना के साथ मेला स्थल कोठी मीना बाजार पर भूमि पूजन किया गया। इसके साथ कार्यसमिति का गठन कर सभी को कार्यभार सौंपा गया।

शुक्रवार को जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय विशाल मेला के लिए कोठी मीना बाजार पर भूमि पूजन किया गया। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डा. शंकर नाथ योगी, बाबा रंगूराम धाम के संत गुरुमुख दास, मेला कमेटी संयोजक महेश मंघरानी मेला व्यवस्था प्रमुत हेमंत भाेजवानी आदि द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही कार्यसमिति का गठन भी हुआ।

See also  कर्मयोगी चौराहा से महाराजा अग्रसेन के उद्घोष के साथ निकाली आमंत्रण यात्रा

जय प्रकाश धर्माणी ने बताया कि दो दिवसीय मेला 26 और 27 मार्च को लगेगा। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी खान− पान के स्टॉल के साथ ही अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्षण पर कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर संरक्षक गिरधारी भगत्यानी एंव सुंदर लाल हरजानी, सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी, वरिष्ठ सलाहकार टेकचंद चिबरानी, सह सलाहकार जितेंद्र त्रिलोकानी, मेला संयोजक महेश मंघरानी, सह संयोजक श्याम भाेजवानी, सुरेश सीतलानी, नरेश लखवानी, प्रदीप बनवारी, महामंत्री सूर्य प्रकाश, मैदान प्रमुख हरीश टहलियानी, भाेजरात लालवानी, तुलजाराम, भगवान आवतानीा, लक्ष्मण भावनानी, के लाल त्रिलोकानी आदि उपस्थित रहे।

See also  यौन उत्पीड़न का शिकार हुई आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर पर FIR दर्ज
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement