गांव नगला खुशियाली में बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था क्लिनिक, एक लाख से अधिक की दवाएं मिलीं
किरावली। थाना किरावली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। क्लिनिक का संचालन बिना किसी वैध प्रमाणपत्र के किया जा रहा था। टीम ने मौके से झोलाछाप चिकित्सक अतर सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब ग्रामीण गुड़िया देवी द्वारा गांव नगला खुशियाली में अवैध क्लिनिक संचालन और ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां और जिला निरीक्षक जगपाल चाहर ने थाना पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापा मारा।निरीक्षण के दौरान अतर सिंह को बिना किसी मान्यता के मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। मौके पर चार मरीज भी उपस्थित थे। क्लिनिक में एक लाख रुपये से अधिक की विभिन्न प्रकार की दवाएं पाई गईं। जब संचालक से चिकित्सकीय प्रमाणपत्र और लाइसेंस मांगे गए, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर थाना किरावली में तहरीर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध क्लिनिक संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया है।

 
			 
		 
		 
		