आगरा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जारी निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के साझा प्रयास से जनपद में चल रहीं निजी अपंजीकृत एंबुलेंसों पर कार्यवाही की गई, जिसमें राजस्थान नंबर से चल रहीं स्वास्थ्य विभाग में अपंजीकृत एम्बुलेंस तथा ऐसे वाहन जो एम्बुलेंस के रूप में पंजीकृत नहीं हैं लेकिन उन पर एम्बुलेंस लिखकर चलाया जा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग के शिकंजा कसने पर अधिकतर ऐसी एम्बुलेंस जनपद छोडकर भागने पर मजबूर हो गईं हैं। यह अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा। सभी चिकित्सालय एवं समाज सेवी संस्थाओं को सूचित किया गया है कि अपने अधीन संचालित एम्बुलेंस के उपर चिकित्सालय एवं संस्थान का नाम अवश्य लिखवाएं।
स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग से समय के अंतर्गत रिनीवल एवं फिटनेस करा लें। जिससे जनपद में अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत एम्बुलेंसों पर कार्यवाही की जा सके।