मथुरा.आज जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक सियाराम व रामकुमार चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन हरेंद्र सिंह( मंत्री) द्वारा बैठक में करीब 80 पंचायत सचिवों ने प्रतिभा किया। बैठक का समापन वीरेश शर्मा ने किया।
कृषि व राजस्व विभाग में कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों के अनावश्यक वेतन अवरुद्ध व विलंबन का विरोध दर्ज कराया गया। अवकाश के दिनों में एवं कार्यालय समय पर 10 से 5 के बाद कार्य बहिष्कार का ऐलान सम्मति से किया गया। निरीक्षण व गौशालाओं के नाम पर उत्पीड़न को रोका जाए। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण से करने पर चर्चा हुई।
