आगरा : दोहरे हत्याकांड के प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे में पत्रकार का नाम शामिल करने पर पत्रकार संगठन ने खोला मोर्चा

Jagannath Prasad
2 Min Read
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन संगठन के पदाधिकारी एसडीएम किरावली को ज्ञापन सौंपते हुए

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम किरावली को सौंपा ज्ञापन

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, जिले के पत्रकार मंगलवार को पुलिस आयुक्त से करेंगे मुलाकात

किरावली। थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद  अछनेरा चौराहे पर ग्रामीणों ने शव रखकर हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज मुकदमे में कवरेज करने गए पत्रकार का नाम शामिल किए जाने से पत्रकारों में आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। आरोप है कि अछनेरा पुलिस ने प्रदर्शन की चौतरफा वीडियोग्राफी होने के बावजूद बिना ठोस सबूत के मीडिया कर्मी भोजकुमार को भी मुकदमे में नामजद कर दिया।

See also  भारत और पाकिस्तान की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण: 20 मई 2025 से पहले संभावित बड़े घटनाक्रम

इस पर संगठन ने शनिवार को तहसील परिसर किरावली में उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फर्जी नामजदगी हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।गौरतलब है कि थाना किरावली क्षेत्र के गोपऊ नहर पर 13 जुलाई को अछनेरा के आरदया गांव के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। 14 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने शवों को अछनेरा चौराहे पर रखकर घटना के खुलासे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद 16 जुलाई को अछनेरा थाना पुलिस ने 17 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया। जिसमे आगरा से खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार भोजकुमार का नाम भी शामिल कर दिया है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सिकरवार ने बताया कि मंगलवार को जिले के पत्रकार पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष अशोक कुमार, परमेंद्र फौजदार, सुमित कुमार, जगन प्रसाद, कमल बिहारी मुखिया, कर्मवीर सिंह, शैलेश कुमार, अमित कुमार समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

See also  एटा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त 
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement