आगरा । आगरा जनपद के राष्ट्रवादी पत्रकार संतोष शर्मा को हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई है । उन्हे यह सम्मान अखिल भारत हिन्दू महासभा के 109 वें स्थापना दिवस पर 13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित हिन्दू राष्ट्र सम्मेलन में दिया जाएगा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार संतोष शर्मा के नाम का चयन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह वर्मा लच्छू भैया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव और हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय हैं ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि संतोष शर्मा पत्रकारिता के माध्यम से निरंतर भ्रष्टाचार उन्मूलन, सामाजिक समरसता, अपराधमुक्त समाज , नारी उत्थान और राष्ट्रवाद पर मुखर रहे हैं । उनकी निष्पक्ष, निर्भीक, सत्यनिष्ठ और प्रखर पत्रकारिता के लिए ही उन्हे हिन्दू पत्रकार रत्न के लिए चुना गया है । उन्हे देश के लब्धप्रतिष्ठित धर्माचार्यों की उपस्थिति में भगवा शॉल ओढ़ाकर और उन्हे सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान के लिए संतोष शर्मा के नाम का चयन होने की अधिकृत जानकारी उन्हे फोन पर दे दी गई है और सम्मान के लिए उन्हें 13 अप्रैल को जंतर मंतर पर आमंत्रित किया गया है । सन्तोष शर्मा ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी सहित संपूर्ण कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का आभार जताया है ।
हिन्दू पत्रकार रत्न के लिए सन्तोष शर्मा का नाम घोषित होने पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पत्रकार उपेंद्र पाल सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतने बड़े सम्मान के लिए संतोष शर्मा के नाम का चयन होना उत्तर प्रदेश के पत्रकार जगत के लिए गौरव का विषय है । हिन्दू महासभा ब्रज प्रांत के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि संतोष शर्मा ब्रज प्रांत के नवोदित पत्रकार समाज के आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत हैं । ब्रज प्रांत के पत्रकार संतोष शर्मा के सम्मान की घोषणा से अभिभूत हैं । यह केवल संतोष शर्मा का नही वरन सम्पूर्ण ब्रज प्रांत का सम्मान होगा ।
हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पत्रकारों को सम्मानित कर उनका मनोबल और सम्मान बढ़ाने के साथ शेष समाज में उन्हे पहचान देना हिन्दू महासभा की पुरानी परंपरा है । इस पुरानी परंपरा के नए सितारे संतोष शर्मा को अग्रिम शुभकामनाएं । हिन्दू महासभा पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष सुमित्र राय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि संतोष शर्मा की निष्पक्ष पत्रकारिता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , वे वास्तव में इस सम्मान के हक दार हैं , हिन्दू महासभा आगे भी इस विचारधारा को सम्मानित करती रहेगी ।