डीएम की सूझबूझ से पत्रकारों का धरना स्थगित

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • धरने पर पहुचे एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
  • पत्रकारों की जीत पर संत ने किया आंदोलनकारी पत्रकारों का सम्मान

एटा । पत्रकार हित में उत्पीड़न की माँग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को शहर के जीटीरोड स्थित फर्रुखाबाद धर्मशाला में चले धरने और पत्रकारों की माँगों को जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गम्भीरता से लेकर तत्काल समस्याओं के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी वित्व एवं राजस्व को निर्देशित किया ।

डीएम का निर्देश मिलते ही अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में फर्रुखाबाद धर्म शाला धरने पर पहुचे एसडीएम सदर शिबकुमार सिहं ने आंदोलनकारी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करनें का भरोसा दिया । उन्होंने बताया कि एटा महोत्सव में पत्रकारों के सम्मान का पूर्ण ध्यान रखते हुये व्यवस्थाओं में बेहतर परिवर्तन किया गया हैं । जैथरा के पत्रकार प्रदीप यादव मामले में निष्पक्ष जाँच करने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया। एसडीएम के आश्वासन के बाद संरक्षक श्री नेत्रपाल सिहं चौहान, श्री मदन गोपाल शर्मा, श्री विशनपाल सिहं चौहान ने धरना स्थगित कर दिया ।

See also  Loksabha Election 2024: UP में सहयोगी दलों को छह सीटें देगी भाजपा, राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे !

पत्रकारों के संघर्ष और सफलता मिलने की सूचना मिलने पर पहुचे हिन्दू महासभा के संत सभा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीब लौधेश्वर महाराज ने सभी क्रांतिकारी पत्रकारों का फूल मालाओं से सम्मान करके सुल्पाहार कराया और पत्रकार एकता को सराहा । अंत में आंदोलनकारी पत्रकारों ने जिलाधिकारी के निर्णय का स्वागत किया और धन्यबाद दिया । धरना स्थगित के समय नेतृत्वकर्ता बबलू चक्रबर्ती ने सभी पत्रकारों को धन्यबाद देकर उनका आभार जताया ।

धरने के दौरान क्रांतिकारी पत्रकारों में पंकज गुप्ता, ज्ञानेश कुमार, राजू उपाध्याय, शिवकुमार पाठक, अमोल श्रीवास्तव, अमित कुमार गुप्ता, अशोक राठौर, मुकेश कुमार, वैभव पचौरी, दीपक वर्मा ,आशु शर्मा, अयूब खान, पवन चतुर्वेदी, अमित कुमार, अजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, पवन पाठक, दिनेश चंद्र शर्मा, आशीष राज, प्रदीप यादव, प्रबल राठौर, राहुल तिवारी, चंचल लोधी, मोहित कुमार, मोहम्मद ताहिर ,अमित कुमार माथुर, हरकेश, मनोज कुमार, सरोज, रवि यादव , मनीष कुमार, मनोज कुमार  ,पुष्पेंद्र यादव, मिथुन गुप्ता, आरके वर्मा, राहुल वर्मा, एस.के. माथुर, शिव स्वरूप वर्मा, रवीश कुमार गोला, बृजेंद्र मिश्रा ,पवन कुमार, विनोद कुमार, विनय यादव, राजेश चौहान, अशोक कुमार शर्मा आदि पत्रकार शामिल हुए।

See also  EPF में ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने के रह गए केवल दो दिन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment