जन्माष्टमी से ठीक पहले बरसात ने खोली तैयारियों की पोल, स्कूली बस पानी में फंसी, पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों को हुई परेशानी

Saurabh Sharma
3 Min Read

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले हुई जोरदार बरसात ने तैयारियों की पोल खोल दी। रात और सुबह हुई बरसात से शहर में हालात खराब हो गये। बरसात मे कृष्ण की नगरी ताल तलैया बन गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और यात्रियों को साथ श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पडी। मथुरा में दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाना है। पर्व की तैयारियों में अधिकारी दिन रात जुडे हैं। शहर को चमकाया जा रहा है। दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है। होर्डिंग बैनर से शहर को पाट दिया गया है। तिराहे चौराहों पर लाइटिंग की जा रही है। बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। इस बीच अधिकारी यह भूल गये कि बरसात हुई हालत पर कैसे नियंत्रण किया जाएगा।

See also  समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर कार्यालय पर हुई पीडीए पर चर्चा, कहा घर घर चलेगा पीडीए अभियान

बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा आ रहे हैं। मथुरा नगर पालिका से नगर निगम हो गया लेकिन मथुरा में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। मथुरा में अधिकतर नाले चौक पड़े हुए हैं, नालों की निकासी केवल कागजी कार्यवाही बन कर रह जाती है, उसी का नतीजा है लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। मथुरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

नए और पुराने बस स्टैंड के समीप बना रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया। जिसमें एक स्कूल बस भी फंस गई जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। बीएसए रोड, भूतेश्वर चौराहा, एसआईबीटी आदि पर जलभराव की स्थिति गंभीर है। बरसात से कई जगह सडक भी धंस गई।

See also  परिक्रमा करते वक्त महिलाओं से लूट की कोशिश, विरोध पर ई-रिक्शा चालक को मारी गोली

नितिन बोले आज तक कभी ऐसा नहीं देखा

बुलंदशहर से पुलिस प्रवेश परीक्षा देने आये अभ्यर्थी नितिन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने ऐसा हाल कभी कहीं नहीं देखा। नितिन का सेंटर बीएसए कॉलेज में पडा था। वहीं केआर गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी ने बताया कि यहां तो नाले, नालियां सब खुले पडे हैं। कोई गिर जाए तो बचेगा नहीं, इस ओर ध्यान देना चाहिए। यहां के लोगों को भी आवाज उठानी चाहिए।

See also  अलीगढ़ : रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Share This Article
Leave a comment