कागारौल पुलिस ने दो घण्टे में 06 वर्षीय बालक को खोज किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों में खुशी की लहर

कागारौल पुलिस ने दो घण्टे में 06 वर्षीय बालक को खोज किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों में खुशी की लहर

Sumit Garg
1 Min Read
कागारौल पुलिस ने दो घण्टे में 06 वर्षीय बालक को खोज किया परिजनों के सुपुर्द,परिजनों में खुशी की लहर
Highlights
  • कागारौल पुलिस द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयीं और कागारौल पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक विमल कुमार, कां. अरुण भाटी, कां. राजेंद्र सिंह ठकुरेला रहें

खेरागढ़-कागारौल। कागारौल थाना पुलिस को रविवार देर शाम 7:30 बजे अकोला ब्लोक के गाँव शंकरपुर से 06 वर्षीय नाबालिक बच्चा कहीं गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कागारौल पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयीं और गुमशुदा बच्चे की तलाश में पडोसी व आस पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी करने में जुट गयीं। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि 2 घंटे खोजबीन करने के दौरान बालक अपने घर पर ही एक कमरे में सोता हुआ मिला।

कागारौल पुलिस द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयीं और कागारौल पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक विमल कुमार, कां. अरुण भाटी, कां. राजेंद्र सिंह ठकुरेला रहें।

See also  भाकियू चढूनी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग
See also  मेडिकल छात्र खुदकुशी प्रकरण: लिपिक बर्खास्त, प्राचार्य को हटाने के साथ 3 डॉक्टरों को पूर्व में किया जा चुका है निलंबित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment