आगरा (किरावली) । कस्बा अछनेरा के पहाड़ लाइन स्थित श्रीरामचन्द्र मंदिर के प्रांगण में शिव पुराण कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।
बुधवार को बैंड-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकाली गई कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा की शुरू की। यात्रा में शामिल भक्तों ने भजन-कीर्तन पर झूमते हुए भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था जताई। वहीं युवाओं ने भोले बाबा का जयघोष कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भरतपुर मार्ग से होती हुई कलश यात्रा कैलादेवी मन्दिर होते हुए कथा पंडाल में पहुंची। जहां विधिविधान से पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों ने विधिवत पूजन के बाद कलशों की स्थापना की।
इस मौके कथा के मुख्य यजमान हरिशंकर शर्मा ने बताया कि जब भगवान शिव जगत के पालनहार की भूमिका निभा रहे है। हर और उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूर्वजों के आशीर्वाद से धार्मिक आयोजन किए जा रहा है। 16 जनवरी तक चलने वाली इस कथा के दौरान कथाव्यास अंकुश तिवारी जी महाराज प्रतिदिन दोपहर एक बजे से लेकर शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस धर्मयज्ञ में शामिल होने के लिए कहा।
इस दौरान उर्मिलादेवी, घूरेलाल, रामनिवास, हरिमोहन, ऋषिकुमार, नरेश कुमार, देवेंद्र, विपुल, तनुज कुमार्ज आदि मौजूद रहे।