खेरागढ़,कस्बा खेरागढ़ में ब्रजधाम उदासीन आश्रम पुल वाले हनुमान मंदिर पर कल 3 जुलाई गुरुवार से भागवताचार्य ऋषि कृष्ण महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा होगी। गुरुवार को ब्रजधाम उदासीन आश्रम पुल वाले हनुमान मंदिर से दिव्य कलश यात्रा सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। कलश यात्रा में लगभग 101 पीतांबरधारी महिलाएं और छात्राएं सिर पर कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण करेंगी।
कथा आयोजक एवं ब्रजधाम उदासीन आश्रम के महंत प्रकाशानंद जी महाराज ने बुधवार को श्रद्धालुओं व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा पूरे खेरागढ़ कस्बे का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। यहां कार्यक्रम का समापन होगा। कलश यात्रा के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में प्रयोग किया जाने वाला जल पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस यात्रा में भाग लेने से भक्तों की आत्मा पवित्र होती है।
इस मौके पर खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,राजपाल सिकरवार,दीनदयाल सिंघल, रामनिवास सिकरवार,गोपाल शर्मा चिलर वालेठाकुर रघुनाथ सिंह प्रधान,राकेश सिंघल, सत्यप्रकाश मंगल,गयाप्रसाद रसलपुर वाले, श्रीभगवान चंसौरा वाले,राजेश अजीतपुर वाले,बंटू वर्मा सभासद, ऐदल वर्मा,धर्मेन्द्र वर्मा, रामविलास ओझा,अनार सिंह ओझा,पप्पू ओझा,अमित चंसौरिया,महेश चंद्र चेला,नरेश त्यागी, श्रीभगवान त्यागी,रुस्तम त्यागी,घूरेलाल त्यागी,सूखा भगत जी,सौदान सिंह,रामबरन,दिलीप मास्टर, बच्चू, ओमप्रकाश प्रधान,विशाल पौनिया,विष्णु गर्ग, कृष्णकांत गर्ग,महेश गर्ग,अभिषेक, हरिनारायण दुबे, सुरेन्द्र वर्मा,अनार सिंह सिकरवार,केशव गोयल,राहुल वर्मा, डॉ प्रवीन गुप्ता,रवि दीक्षित, दिनेश चन्द्र अयेला वाले आदि ने भागवत कथा के सफल आयोजन हेतु हर सम्भव सहयोग देने का वादा किया।