आगरा: आगरा-शमसाबाद मार्ग स्थित श्यामों गांव निवासी कल्पना लोधी पुत्री प्रेमसिंह का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता और समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बेटी कल्पना लोधी का सम्मान किया और मिठाई वितरित कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कल्पना लोधी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल आगरा जिले का, बल्कि अपने गांव श्यामों और पूरे लोधी समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कल्पना लोधी एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक अच्छी बल्लेबाज भी हैं। वर्ष 2024 में वह उत्तर प्रदेश की अंडर-15 टीम के लिए भी चयनित हो चुकी हैं और अब 15 मई को आगे के प्रशिक्षण के लिए बैंगलोर रवाना होंगी।
समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने इस मौके पर गांव में खेलकूद को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने गांव के बच्चों को खेलकूद में आगे लाने और उन्हें गलत कामों से दूर रखने के उद्देश्य से निशुल्क खेलकूद का सामान वितरित किया था। क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों के सामान गांव में टीमें बनाकर बांटे गए थे, जिसका सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहा है और श्यामों गांव से प्रतिभाएं निकलनी शुरू हो गई हैं।
कल्पना लोधी पिछले 5 वर्षों से प्रवीन कुमार क्रिकेट एकेडमी में कोच प्रवीन से गहन प्रशिक्षण ले रही हैं। अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय वह मुख्य रूप से अपने कोच प्रवीन कुमार को देती हैं, जिन्होंने उन्हें मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया। कल्पना का बड़ा भाई रोहित लोधी भी एक क्रिकेटर है। उनके पिता प्रेम सिंह एक सब्जी विक्रेता हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं, जिन्होंने कल्पना की इस यात्रा में भरपूर सहयोग दिया है। कल्पना की इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे गांव में गर्व का माहौल है।