रक्तदान की दसवीं वर्षगांठ पर विशाल रक्तदान शिविर मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से लगाया जाएगा – आकांश मेरोठिया
आगरा (फतेहाबाद)– माथुर वैश्य केन्द्रीय युवादल के तत्वाधान में युवादल मण्डल फतेहाबाद व मण्डलीय परिषद् फतेहाबाद एवं माथुर वैश्य समाज फतेहाबाद के सहयोग से रक्तदान की दसवीं वर्षगांठ पर विशाल रक्तदान शिविर मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से लगाया जाएगा।
फतेहाबाद केंद्रीय युवा दल अध्यक्ष आकांश मेरोठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि माथुर वैश्य महासभा द्वारा आगामी 13 जुलाई को आयोजित किया जा रहे रक्तदान शिविर के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। फतेहाबाद के कान्हा वन गार्डन में रक्त वीरों का मेला लगेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे।
केंद्रीय युवा दल अध्यक्ष आकांश मेंरोठिया ने कहा कि रक्तदान के बाद सभी रक्त वीरों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार हुए रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड तोड़ 511 लोगों ने रक्त का दान किया था। जो पूरे भारतवर्ष में एक रिकॉर्ड था। केंद्रीय युवा दल के अध्यक्ष आकांश मेरोठिया ने बताया कि 13 जुलाई रविवार को पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक साथ रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।
युवा दल मंडल प्रमुख गौरव गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के लिए सभी से रक्तदान हेतु विचार लिए गए हैं। रक्तदान लोगो का प्रोमोशन किया गया एवम सर्व समाज से 13 जुलाई दिन रविवार को कन्हाबन ग्रीन्स में रक्तदान करने की अपील की गई।
मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक आगरा के डायरेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
अक्सर देखा गया है कि लोग रक्तदान से घबराते हैं। लेकिन यह जरूरी है क्योंकि कई बार घायल व्यक्ति को तुरंत खून की आवश्यकता पड़ती है। लोगों से भी अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।
इस शिविर में आकांश मेरोठिया, (केंद्रीय युवादल अध्यक्ष), सचिन अलेपुरिया, सनी शल्या, गौरव गुप्ता, निखिल गुप्ता सभासद, सह संयोजक मुनीश्वर गुप्ता, गौतम गुप्ता, मयंक गुप्ता अनुराज गुप्ता, संजय अनवारियां, अंकित गुप्ता, शानू कसेरे क्षेत्रिय सचिव आदि का विशेष सहयोग रहेगा।