शिवम गर्ग
घिरोर ( मैनपुरी )सावन का पवित्र महीना चल रहा है। शिव भक्त सावन के महीने में कावड़ लेकर जाते है। बुधवार को बम-बम भोले के जयघोष के साथ आज शिव कावड़ियों का जत्था मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दर्जन से अधिक कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ।
जत्थे में शामिल अनिल यादव उर्फ मोना ने बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर करीब 120 किलोमीटर पैदल चलकर कठिन तप के साथ झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में स्थित शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं।
9
पंडित जयदेव दीक्षित द्वारा कावरियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदा किया गया ।इसके पश्चात सभी भक्त एक साथ एकत्रित हुए और भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी भक्त सच्चे मन से भोले बाबा को जलाभिषेक पूजा अर्चना व्रत करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता, सर्वेश गुप्ता ,आदित्य गुप्ता , सुरेंद्र यादव, राहुल चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।
