Katehari Cricket News: सनी की सुनामी में बह गए रोहित इलेवन के गेंदबाज

Kulindar Singh Yadav
3 Min Read

मुलायम जायसवाल की छोटी पारी बनी जीत का आधार

अंबेडकर नगर | जिले के कटेहरी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया | पहले दिन से ही पूर्व की भांति मैदान दशकों से खचाखच भरा नजर आया | ग्राम प्रधान विक्रम यादव के नेतृत्व में एवं जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह के निर्देशन में वार्षिक रूप से आयोजित किए जाने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके टेनिस बॉल के क्रिकेटर विभिन्न राज्यों से आकर प्रतिभाग करते हैं | 10 दिनों तक चलने वाला यह क्रिकेट का दंगल सैकड़ो लोगों को रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराता है |

See also  गीता उर्फ डीका और उसकी दो बेटियों पर बोला चाकुओं से हमला, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शिव बाबा और अंकारीपुर के बीच खेला गया जिसमें शिव बाबा ने अंकारीपुर को पांच विकेट से हराते हुए यह मैच जीत गया | जिसमें अभिषेक विश्वकर्मा ने 40 रनों की पारी खेलते हुए मैन ऑफ़ द मैच खिताब अपने नाम किया | इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा जहां पर रोहित इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 116 रनों का विशाल लक्ष्य रखा | जिसमें पार्क 11 की तरफ से मोनू यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए | निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्क 11 की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया | पार्क 11 की तरफ से सनी अग्रहरि ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 सिक्स की मदद से 55 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई | इस जीत में मुलायम जायसवाल की 25 रनों की छोटी सी पारी जीत का आधार बनी | पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए मुलायम जायसवाल ने बहुत ही सूझबूझ के साथ अपनी टीम की पारी को संभालते हुए विकेट को सुरक्षित रखकर एक मजबूत आधार तैयार किया | जिसका फायदा बाद में सनी को मिला और उन्होंने बेखौफ अंदाज से बल्लेबाजी की |

See also  Agra News : जुआ खेलने का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला का रेता गला, हालत गंभीर

टूर्नामेंट प्रभारी निखिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे आने वाले मैचों में राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना नाम बन चुके बिहार के दर्जनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे | इस दौरान निखिल यादव ने मीडिया को बताया कि इस बार के आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने की पूरी तैयारी है|इस बार प्लास्टिक का कम से कम उपयोग होगा और कचरे को रीसायकल कर खाद बनाई जाएगी, पोस्टर और कैरी बैग कपड़े से बनाए जाएंगे |

See also  अनदेखी:नॉन एचआरए से एचआरए विद्यालय भेजे गए शिक्षकों के निरस्तीकरण में खेल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement