खेरागढ़। नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं मेरा युवा भारत, आगरा के तत्वावधान में तथा जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल के निर्देशन में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजत कुमार द्वारा श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, खेरागढ़ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसीपी खेरागढ़ प्रीता सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ आत्मरक्षा, अनुशासन और कानून की जानकारी भी युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों तथा नए आपराधिक कानूनों की जानकारी साझा की। एसीपी ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा, थाना प्रभारी मदन सिंह, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सूरज शर्मा, कॉलेज मैनेजर जगमोहन शर्मा, सभासद पवन सिकरवार, पत्रकार सुमित गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार महेश गर्ग, उत्कर्ष गर्ग, अमित उपाध्याय तथा प्रधानाचार्य धीरज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ईओ मोहम्मद रज़ा ने अपने संबोधन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय, घर और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, दौड़ और खो-खो जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल और युवा स्वयंसेवक रजत कुमार को बधाई दी।

